अयोध्या जिले में उप जिलाधिकारी बीकापुर जयेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए। स्वास्थ्य अधिकारी निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख उप जिलाधिकारी का माथा ठनका। अव्यवस्था मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। अस्पताल के शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली। गंदगी फैली हुई थी। एसडीएम के निरीक्षण में कई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिले मिले। उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। औषधि कक्ष में जरूरी और जीवन रक्षक दवाओं का रखरखाव भी ठीक नहीं मिला। जिसे दुरुस्त करने को कहा। उप जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, दवा स्टाक रजिस्टर,एंटी रैबीज इंजेक्शन की मौजूदगी, एक्स-रे, मेडिकल कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, दंत चिकित्सक कक्ष,आपरेशन थियेटर एवं प्रसव कक्ष, ओटी, इमरजेंसी कक्ष, पैथालॉजी कक्ष, सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। भर्ती वार्ड में बेड पर चादर न होने से फटकार लगाई। और कहा यदि पुनः निरीक्षण में सुधार नहीं किया गया तो कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। मौके पर मौजूद स्टाफ को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। मीडिया से मुखातिब हुए उपजिलाधिकारी जयंत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली कमियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगे जाने के उपरांत कार्यवाही कराए जाने की बात बताई।