पेट्रोल पंप पर मारपीट और लूट

2020-02-22 360

रोहतक. कबुलपुर गांव में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम कार सवार 5 बदमाशों ने पहले 1320 रुपये का पेट्रोल डलवाया। सेल्समैन ने पैसे मांगे तो उसके सिर में माऊजर की बट मारी और फिर फायरिंग करके फरार हो गए। आरोपी जाते-जाते 20 हजार रुपये कैश भी लूट ले गए। इस दौरान पंप मालिक बीच में आया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।