महाशिवरात्रि पर्व पर देशभर के शिवालयों में भोले के भक्तों की धूम रही। जैसे भोले बाबा की महिमा अपरमपार है उसी तरह भक्तों में भी भोले के प्रति भक्ति भाव अपार है। आइए आपको दर्शन कराते हैं कश्मीर के कुछ प्रसिद्ध शिव धामों की। सबसे पहले आपको लिए चलते हैं शिवखोड़ी गुफा में। लेकिन उससे पहले आपको बताये देते हैं कि इस मंदिर में भगवान के दर्शन किये तो आपका स्वर्ग जाना तय है। शिवखोड़ी एक ऐसी अलौकिक और अद्भुत गुफा है जिसमें भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ वास करते हैं और मान्यता है कि इसी गुफा का रास्ता सीधा स्वर्ग लोक की और जाता है क्योंकि यहाँ स्वर्ग लोक की और जाने वाली सीढ़ियां भी बनी हुई हैं और साथ ही इस गुफा का दूसरा छोर सीधा अमरनाथ गुफा की ओर निकलता है।