बीएसपी नेता और पराग डेरी के संचालक एहसान अली मुन्ना को दबंगई से सरकारी जमीन कब्जा करना महंगा पड़ा गया है। शिकायत पर चेयरमैन नगरपालिका और प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी ने पेपर मंगवाए, लेकिन पेपर नही दिखा पाने के बाद अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। मामला जिलाअधिकारी कार्यालय कैम्पस का है, जहां पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा एक दुकान मुन्ना नाम के व्यक्ति को दी गई, जिसमें डेरी की दुकान संचालित की जा रही थी, इसी से सटी लगभग 4 फुट की एक गैलरी थी, उसके बगल नगरपालिका द्वारा शौचालय बना गया था, पराग डेरी चलाने वाले मुन्ना ने सरकारी छुट्टी होने के कारण पराग डेरी व शौचालय के बीच की चार फुट जमीन को जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया। कागज न होने पर नगर पालिका प्रशासन ने उक्त अवैध स्थान पर अपना बुलडोजर चला दिया।