बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिलछे कुछ सालों से लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। फिल्म शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, आर्टिकल 15, बाला, ड्रीम गर्ल के बाद अब वह लेकर आ रहे है शुभ मंगल ज्यादा सावधान। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनकी हर फिल्म की तरह ही शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी शानदार है। फिल्म में इस बार लड़का- लड़की की लव स्टारी नहीं बल्कि दो लड़को के प्यार की कहानी को दिखाया गया। समाज में एक लड़का-लड़की के प्यार का संघर्ष क्या होता था यह तो बॉलीवुड की कई फिल्में में अलग-अलग स्टोरी से देखा जा चुका है लेकिन एक गे लड़के को अपने प्यार को पाने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा वह इस फिल्म में देखने को मिलेगा। कहते हैं कि मीडिया, फैशन बॉलीवुड की दुनिया में गे और लेस्बियन लोगों को स्वीकार करना थोड़ा आसान होता है लेकिन एक नॉर्मल फैमिली जो समाजिक परंपराओं से बंधी है उसके लिए ये स्वीकार करना कितना मुश्किल होगा की उनका बेटा गे हैं? फिल्म में यहीं दिखाया गया है।
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/