उन्नावः छोटे भाई की बरात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत

2020-02-22 6

उन्नाव जिले में छोटे भाई की बरात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।  युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने दही चौकी-पुरवा मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने सभी को शांत कराया। उधर जयमाल के बाद दूल्हे संदीप को बड़े भाई की मौत की खबर मिली तो खुशियां काफूर हो गईं। अचलगंज थाना क्षेत्र के गयादीन खेड़ा मजरे तारगांव निवासी संतोष लोधी (30)  ट्रक चालक था। गुरुवार अपने छोटे भाई संदीप की शादी समारोह में सदर कोतवाली के गांव चांदपुर बरात में शामिल होने गया था। देर रात बाइक से घर लौट रहा था।  तभी अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित प्लाई फैक्टरी के पास गन्ने की खोई लदे ट्रक में बेकाबू बाइक टकरा गई। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Videos similaires