फिल्मी दुनिया का भोजपुरी विलेन रियल दुनिया में भी विलेन निकला। विलेन की भूमिका निभा रहे सनोज पांडे असल जिंदगी का भी विलेन निकला। पर्दे पर विलेन की भूमिका निभा रहें इस सनोज पांडे असल जिंदगी का भी विलेन निकला। फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से ही गोरखपुर की कैंट पुलिस ने उसे राइफल के साथ गिरफ्तार किया। हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहे सनोज पांडे को सूटिंग सेट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार सिवान के दरौली थाने के नेपुरा निवासी सनोज ने गांव के मुरली मनोहर पांडे को गोलियों से भून दिया था। हत्या के बाद वह गोरखपुर में रह रहा था, यहां पर उसे भोजपुरी फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में विलेन का रोल मिला। जिसे वह असली राइफल के साथ निभा रहा था, लेकिन तभी किसी ने पुलिस को इसकी खबर दी और फिर वह राइफल सहित शिकंजे में आ गया। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि कूड़ाघाट स्थित राणा प्रताप सिंह के मकान में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, कैंट इंस्पेक्टर रवि राय को सूचना मिली कि फिल्म में विलेन बना सनोज असली राइफल के साथ काम कर रहा है, इससे कोई घटना हो सकती है जिसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचेकर राइफल के साथ पकड़ लिया।