मुरैना में अनियंत्रित कार चालक ने मोटरसाइकिल सहित राहगीरों में टक्कर मार दी, जिससे एक बालिका की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हेें पोरसा चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद मुरैना इलाज हेतु भेजा गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पोरसा गौरमी मार्ग को कुछ देर के लिए अवरुद्ध किया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। घटना के बाद चालक कार को छोडक़र भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद भिण्ड जिले के गोरमी के कचनाव गांव से राघवेन्द्र कुशवाह हेमंती उर्फ प्रियंका को लेकर मुरैना के खरगपुरा गांव में मामा के यहां जा रहा था। राघवेन्द्र के यहां हो रही शादी विवाह में रश्म को पूरा करने के लिए भात मांगने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पोरसा तहसील के भजपुरा गांव के पास अनियंत्रित कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे प्रियंका कुशवाह की मौत हो गई। वहीं राघवेन्द्र और अनीता तथा रीना घायल हो गईं। पुलिस ने मृतक बालिका का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और कार को जब्त कर चालक के विरुद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजन पोरसा आ गए।