rekha-runs-from-amitabh-bachchan-s-photo-says-yahan-danger-zone-hai-see-viral-video
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मदमस्त अदाकारा रेखा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, इस वीडियो में रेखा ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर लोग हंस-हंसकर पागल हुए जा रहे हैं, दरअसल रेखा फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर पहुंची थीं, जहां पर उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर प्रोग्राम को कवर करने आए सारे फोटोग्राफर्स जोर-जोर से हंसने लगे, उनका ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए।