शामली के कैराना में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठिठुरन बढ़ गई। ठंड बढ़ने से जिंदगी की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। लोग घरों में दुबके हुए नजर आए। गुरूवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया। आकाश में बादल घिर आए। बिजली की गड़गड़ाहट से लोग दहशत में आ गए। बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। ओले भी पड़े। इसके साथ ही ठंड भी खासी बढ़ गई। बर्फीली हवाओं से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि, ओलावृष्टि से कहीं मायूसी भी देखने को मिली। बिजली गुल होने से लोग परेशान मौसम में बदली के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। कैराना समेत देहात क्षेत्र में करीब 20 घंटे से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। बिजली न आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।