नीमच मनासा बैलगाड़ी में सवार भोलेनाथ की शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से बडे धुमधाम से निकाली गयी। महाशिवरात्रि पर्व पर सोमनाथ महादेव की आठ वी शाही सवारी बडी धुमधाम से निकली । शाही सवारी में भोलेनाथ का स्वागंधारी चल रहे थे। युवाऔ की टोली भोले के गीतो पर नाच रही थी ।नगर की जनता बडी संख्या में शाही सवारी में शामिल हुई। शाही सवारी के मुख्य आकर्षण बैलगाड़ी में सवार भोलेनाथ ढोल,वाना,अखाडे पार्टी,स्वांगधारी,बैंडबाजे व शाही रथ के साथ शाही सवारी रामपुरा नाके से प्रारंभ होकर सदर बाजार ,अल्हेड दरवाजा, जुनासाथ होकर पुनः मंदिर पर पहुची। जहां सोमनाथ महादेव की महाआरती हुई। आरती में सैकडो भक्तो ने धर्मलाभ लिया ।