हाइवे सड़क पर एक रोड रोलर से स्कूटी टकरा गई, स्कूटी सवार दो युवक हुए घायल

2020-02-21 3

जसवंतनगर के हाइवे पर एक रोड रोलर से स्कूटी टकरा गई। जिसके कारण स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जसवंतनगर मॉडर्न तहसील समीप हाइवे पर जा रहा एक रोड रोलर से इटावा की ओर से आ रही एक्टिवा टकरा गई जिससे स्कूटी पर दो युवक धर्मेन्द्र पुत्र बृजलाल निवासी गूंज उमरी जागीर जालौन तथा दूसरा साधी मुनेन्द्र पुत्र रतन सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान जो आगरा की ओर जा रहे बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सीएचएस ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने से दोनों घायलों को पीजीआई सैफ़ई भर्ती कराया गया है पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी।

Videos similaires