शामली-ओला वृष्टि के साथ हुई बारिश ने किया आम जीवन अस्त-व्यस्त

2020-02-21 6

शामली मेंक्षदो दिनों से हो रहीं ओला वृष्टि के साथ भारी बारिश के चलते कस्बे और क्षेत्र के गांवों की गलियां जलमग्न हो गई। वहीं गेहूं की फसल भी ओला वृष्टि से बर्बाद हो गई है बारिश के चलते कस्बे सहित गांव गंगेरू की गलियां तालाब में तब्दील हो गई। नागरिकों ने पालिका परिषद व ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से  सड़कों को ऊंची कराए जाने की मांग की है।  दो दिनों से हो रहीं भारी बारिश व शुक्रवार को ओला वृष्टि के चलते क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है वहीं भारी बरसात से कस्बे के नगर पालिका कार्यालय, खंड विकास कार्यालय सहित कस्बे की सड़के जलमग्न हो गई। वहीं क्षेत्र के गांव गंगेरू के मोहल्ला कुरैशियान की सड़के नीची होने कारण गलियों में पानी भरने के साथ हीं लोगों के घरों में पानी भर गया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों को शिकायत कर मोहल्ले की गलियों को ऊंची कराए जाने की मांग कर चुके है, लेकिन ग्राम प्रधान और खंड विकास कार्यालय के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नगर के लोगों ने पालिका के प्रति रोष व्यक्त करते हुए और क्षेत्र के गांव गंगेरू के लोगों ने खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शिकायत करते हुए मोहल्ले की सड़के ऊंची कराए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में महबूब अंसारी, यामीन मलिक, इमरान अंसारी, सादाब, इरफान वाजिद राजू रिजवान  शाहिद  आदि मौजूद रहे।

Videos similaires