यह कैसा गड़बड़झाला जिम्मेदारों ने कर डाला स्वेटर घोटाला

2020-02-21 3

कानपुर देहात जिले में मैग्नेटिक चाक बोर्ड की सप्लाई में करोड़ो के घोटाले के बाद शिक्षा विभाग के स्वेटर सप्लाई में करोड़ो का घोटाला सामने आया है, दो माह पहले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलो में छात्रों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरण किया गया था, लेकिन स्वेटर वितरण होने के बाद महज 2 महीने में ही छात्रों के स्वेटर फटने लगे हैं, जिले मे छात्रो को दिये गए स्वेटर फटने के मामले मे अब घोटाला नजर आने लगा है, आखिर किस क्वालिटी का स्वेटर वितरण किया गया जो महज दो महीने मे ही फटता नजर आ रहा है | जिले के उच्च अधिकारी समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से स्वेटर सप्लाई मे करोड़ो रुपये का खेल नजर आ रहा है, ठंड खत्म होने से पहले छात्रों के स्वेटर खत्म होते नजर आरहे है | अधिकारियों की माने तो जेम पोर्टल के माध्यम से संतोष सेल्स एजेंसी दिल्ली को जिले स्तर पर टेंडर दिया गया था, संतोष सेल्स एजेंसी से शिक्षा विभाग द्वारा 2 करोड़ 71.6 लाख रुपये घटिया स्वेटर खरीदे गए थे | वही दो माह मे स्वेटर के फटने के मामले ने अधिकारियों के कमीशन की पोल खोल कर रख दी है | अधिकारियों के कमीशन के चलते 100 रुपये की कीमत का स्वेटर 184 रुपये में खरीदा गया था | वही शिक्षा विभाग के आंकड़ो के अनुसार जिले मे 1604 प्राथमिक ,674 उच्च प्राथमिक स्कूलो मे स्वेटर वितरण किया गया था, जहा जिले के सभी स्कूलो के 147358 छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए जिनकी कीमत प्रति स्वेटर 184.29 के हिसाब से 27156605.82 रुपए है | जब पूरे मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो महोदय ने बताया की जेम पोर्टल के माध्यम से संतोष सेल्स एजेंसी दिल्ली को टेंडर दिया था। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires