कैराना:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रुद्राभिषेक , महाआरती व भजन का आयोजन

2020-02-21 11

शामली जनपद के कस्बा कैराना नगर में आज महाशिवरात्रि पर बाबा बनखंडी महादेव में रुद्राभिषेक, महाआरती व भजन का आयोजन हुआ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कैराना नगर के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, भव्य महाआरती व भजन का आयोजन किया गया। महाआरती के प्रारंभ होने से पहले भगवान शंकर का डमरू घंटे और शंक की आवाज से मंदिर के चारों ओर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथिगण के तौर पर पहुंचे एसडीएम मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा, किला गेट पुलिस चौंकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा भगवान आदि देव महादेव की आरती की गई और पंडित स्वराज शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। इसके उपरांत भगवान को पंचमेवा और खीर का प्रसाद लगाया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रहीं। वहीं मंदिर को चारों ओर से फूल माला और जगमग लाइटों से सजाया गया था। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कीर्तन में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान पंडित स्वराज शर्मा, पीताम्बर शर्मा, अशोक कुमार, अनिल कुमार मित्तल, शगुन मित्तल, अभिषेक गोयल, राकेश वर्मा, रमेश चंद, अमित गर्ग, आशीष, विशाल कंसल, अंकुर भारद्वाज, ऋषभ, नरेंद्र कुमार सिंघल, यश कुमार, बत्रा, मणिक गर्ग, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहें l

Free Traffic Exchange

Videos similaires