रसूलाबाद। जनपद में जगह जगह शिवरात्रि का पर्व मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करते दिखे। शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया भोर पहर से ही सभी शिव मंदिरों के पट खुल गए और हजारों लोगों ने दर्शन किए।। इसी कड़ी में रसूलाबाद क्षेत्र में भी शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। जनपद में आस्था विश्वास के प्रमुख केंद्र श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सुबह से ही श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर में भक्तों का अपार जनसमूह जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगा। बड़ी संख्या में बेलपत्र, धतूरा, दही, गंगाजल आदि से भक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए। वहीं श्री धर्मगढ़ सत्संग मंडल के पदाधिकारी पूरी तन्मयता से कार्य करते दिखे। कल से ही सभी मंदिरों में पुलिस की टीमें मौजूद हैं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी गई। सुरक्षा को देखते हुए जनपद के कई बड़े मंदिरों में सीसीटीवी भी लगवाए गये हैं। रसूलाबाद क्षेत्र के चित्तानिवादा व जोत के मध्य स्थित आस्था विश्वास के प्रतीक यमदग्नि आश्रम में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहाँ आये हुए भक्तों को प्रधान प्रतिनिधि मनोज पाल ने प्रसाद वितरण किया। प्रसाद के रूप में सेब,केला, पपीता,अंगूर,संतरा आदि बांटें गए। इस मौके पर जगतनारायण, सुधीर ठाकुर, सोनू,रामकेश, राजू पाल, भूपनारायण,बालन सिंह, शिवचरण,प्रमोद कुमार, गुड्डू, नरेंद्र पाल,प्रेमचंद्र ,अरुण पाल, नीलू, वीरेंद्र पाल आदि रहे।