कैराना: डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलटा, चालक व परिचालक मौके से फरार।

2020-02-21 9

जनपद शामली के कस्बा कैराना में रात्रि शीशा भरकर जा रहा एक ट्रक नगर में बने डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के दोनों आगे के पहिए टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए तथा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11:30 बजे दीपक निवासी झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उत्तराखंड का ड्राइवर व परिचालक ट्रक में शीशा भरकर कैराना से होते हुए जामनगर जा रहे थे। ट्रक मालिक दीपक ने बताया कि रात के समय अंधेरा होने के कारण शीशे से भरा ट्रक कैराना नगर के सीओ कार्यालय के सामने बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के आगे के दोनों पहिये क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक पलटने के बाद ट्रक का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं ट्रक पलटने के बाद सड़क का बाई तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। चश्मदीद मदन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी डिवाइडर से टकराने के बाद 3 एक्सीडेंट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर डिवाइडर के दोनों और रेडियम की लाइटें लग जाए तो रात्रि में आने वाले वाहन डिवाइडर से नहीं टकराएगे और दुर्घटना होने से बचाई जा सकती है।

Videos similaires