गला काटकर हुई युवक की हत्या के मामले में उसका मौसेरा भाई ही निकला

2020-02-21 4

गोंडा।  जिले के थाना खोड़ारे के गांव बलुवा केशव नगर ग्रंट में बुधवार को घर से खेत की रखवाली करने गए युवक की कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है l जिसने मामूली से विवाद में संबंधों को तार-तार करते हुए अपने सगे मौसेरे भाई की सोते समय कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या कर मोबाइल व उसकी बाइक लेकर फरार हो गया l  बुधवार देर रात बलुआ केशव नगर ग्रंट निवासी सुरेंद्र कुमार 35 वर्ष अपने घर से खेत की रखवाली करने प्रतिदिन की भांति गया था। वह रात में  खेत में बने एक कमरे में ही रहता था l उसी दिन उसका मौसेरा भाई छपिया थाना के चांदा बुजुर्ग निवासी बबलू वर्मा भी उसके घर आया था। रात में वही खाना खाया  फिर किसी बात को लेकर सुरेंद्र व बबलू के बीच विवाद हो गया l इसी विवाद को लेकर उसने देर रात सोते समय घर में रखी कुदाल से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी, फिर बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गया। मामले में मृतक के पिता ने गुरुवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया l लेकिन हत्यारोपी पुलिस की निगाहों से बच नहीं सका l पुलिस ने  उसे बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया l पुलिस ने उसे जेल भेज दिया इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिन एक युवक जिसका नाम सुरेंद्र था वह खोडारे थाना अंतर्गत बलुआ केशव नगर ग्रंट का रहने वाला था।  उसकी एक खेत में बने हुए कमरे में उसकी हत्या कर दी गई और उसकी मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल आदि गायब कर दिया। 

Videos similaires