शाहजहांपुर -चंद रुपए में पुलिस का बिकता ईमान ,वीडियो हुआ वायरल

2020-02-21 13

शाहजहांपुर में पुलिस का ईमान केवल चंद रुपए में बिकता है। जी हां, यहां वैध-अवैध खनन कर रेता मिट्टी आदि लेकर निकलने वाले ओवरलोड वाहनों से प्रति चक्कर चंद रुपए वसूले जाते हैं। रिश्वत का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। फर्क इतना है कि जिन वाहनों का मालिक बड़े स्तर पर काम करता है उन्हें कोई सिपाही नहीं रोकता। क्योंकि उनकी मंथली बड़े अफसरों तक जाती है। ऐसे ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली मदनपुर थाना क्षेत्र से गुजरी तभी वहां तैनात सिपाही ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका और 200 रुपए लिए लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। अब देखना यह है क्या पुलिस के आला अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही करेंगे या नहीं

Videos similaires