'99 सॉन्ग्स' के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे एआर रहमान
2020-02-21
1
बॉलीवुड डेस्क. एआर रहमान गुरुवार को अपकमिंग फिल्म '99 सॉन्ग्स' के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे। वह इस फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म का म्यूजिक भी कंपोज किया है। रहमान ने इस दौरान फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।