सीतापुर: पशु सेवा सीमित ने बचाई गौवंश की जान
2020-02-21
13
सीतापुर में 1 गौवंश नाले में गिर गया, जिसकी सूचना पशु सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सेठ को मिली तो विजय सेठ अपने साथी अमित गौर, देवांश, अमन के साथ घटनास्थल पहुंचे और गौवंश को नाले से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।