शामली: जलाभिषेक करने उमड़ी भीड़, शाम को होगा महाआरती का आयोजन

2020-02-21 3

जनपद शामली के कस्बा कैराना में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बनखंडी महादेव मंदिर कैराना में आज सुबह प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आज शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना प्रदीप सिंह, एसडीएम मनि अरोरा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा और कस्बा इंचार्ज कैराना धर्मेंद्र यादव मौजूद रहेंगे तथा भारी सख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे l साथ ही आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि महा आरती के उपरांत भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें कलाकार के तौर पर संजय परवाना और उनकी टीम के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों को प्रस्तुत किये जाएंगे। मंदिर के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के चैयरमेन हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में सफाई नायक सुभाष चन्द्र अपने कर्मचारियों के साथ मुस्तेद रहें और साफ-सफाई और कली चुने की व्यवस्था कराई।

Free Traffic Exchange

Videos similaires