गोण्डा -जनता इंटर कॉलेज में सख्ती के चलते दो दर्जन परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

2020-02-20 29

गोंडा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन कस्बा कौड़िया बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज में सख्ती के चलते हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मिलाकर करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है l यहां पर पार्वती देवी इंटर कॉलेज के छात्र व जनता इंटर कॉलेज की छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं,इनमें हाई स्कूल के 164 व इंटरमीडिएट के 150 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के अतिरिक्त परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के लिए राउटर लगाए गए हैं विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों की सघन तलाशी ली जा रही है l विद्यालय के प्राचार्य उदयभान तिवारी ने बताया कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मसलन मोबाइल कैलकुलेटर जैसी कोई भी सामग्री गेट के अंदर नहीं जा सकती है, ऐसे में छात्रों को प्रतिदिन हिदायत दी जाती है कि वह मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा देने ना आए। 

Videos similaires