सीतामऊ : मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री व मंदसौर प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने दिव्यागो को किया अपमानित|कहा, "लंगड़े, लुलो को हमारी सरकार 300 से बढ़ाकर 1000 दे रही पेंशन" | मंदसौर जिले में इनके दौरे पर हर बार एक नया बयान सामने आता है | इस बार सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में आयोजित ऋण माफी योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिव्यांग को अपमानित करने वाला बयान दिया।