हरदोई-जान जोखिम में डाल कर सैकड़ो ग्रामीण कर रहे नदी पार
2020-02-20 3
हरदोई के अहिरोरी विकासखंड के ग्राम बर्र डालसिंह के पास निकली सई नदी पर ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बना कर उससे नदी पार कर रहे है ग्रामीणों ने लकड़ी की मदद लेकर नदी पर वैकल्पिक पुल बनाया जिससे सैकड़ों ग्रामीण रोजिना इधर से उधर नदी पार कर रहे हैं