भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कवायद शुरू हो गयी है, वहीं भाजपा के द्वारा सांसद विष्णुदत्त शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपने के बाद सबकी नज़रें सत्ता पक्ष कांग्रेस के पीसीसी चीफ पर टिकी है, ऐसी में यह कमान किसको मिलती है, इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से बात की गई तो उन्होंने युवा चेहरे की बात कही। उन्होंने कहा की प्रदेश में कमलनाथ सरकार का 70 प्रतिशत मंत्रिमंडल युवा है, जो पुरे देश में किसी भी और राज्य से सबसे अधिक है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी और सीएम कमलनाथ दोनों ही युवाओं को बढ़ाने का काम करते है, लेकिन जहां तक अध्यक्ष पद का सवाल है तो यह पार्टी अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए इसमें उनका कुछ कहना ठीक नहीं है। वही अध्यक्ष के तौर पर युवा चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं के लिए सोचा है, इसलिए इसमें भी कोई युवा हो सकता है, लेकिन इसका अधिकार सिर्फ सोनिया गांधी को है, कि कौन पीसीसी चीफ के पद पर बैठता है।