Bharatpur women caught in CCTV camera stealing suits in cloth store, see viral video
भरतपुर। महिलाएं किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं। इसका नजारा उस समय देखने को मिला जब दो महिलाएं कपड़े की एक दुकान के अंदर दो बार आई और दुकानदार की नजरों से बचते हुए उन्होंने वहां रखे तीन सलवार कुर्ता चुरा लिए।
भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का मामला
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और चोरी का पता लगने पर दुकानदार ने पुलिस थाने में महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कपड़ों की दुकान से सूट चुराती महिलाओं का सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का यह मामला राजस्थान के भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का है। यहां लक्ष्मण मंदिर के पास स्थित कपड़े की एक दुकान है।