कैराना: राशन डीलर के साथ मारपीट, वितरण मशीन व मोबाइल तोड़ा

2020-02-20 14

जनपद शामली के कस्बा कैराना क्षेत्र के गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त होने के बाद दूसरें गांव के राशन डीलर द्वारा गांव में राशन वितरण किए जाने पर डीलर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।  आरोप है कि आरोपियों ने राशन डीलर के 5 हजार रूपए भी छीन लिए और राशन वितरण की मशीन व मोबाइल भी तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित राजकुमार निवासी गांव मोदी ने कैराना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव पंजीठ की सस्ता गल्ला की राशन की दुकान प्रशासन द्वारा निरस्त कर दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने पंजीठ गांव में राशन वितरण करने के लिए गांव मवी में राशन डीलर के यहां सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान अटैच कर दी थी। बृहस्पतिवार को वह गांव पंजीठ में सरकारी राशन 20 क्विंटल चावल व 32 क्विंटल गेहूं का वितरण कर रहा था। तभी गांव के ही बाप बेटे तीन आरोपियों ने राशन वितरण करने का विरोध किया। राशन डीलर द्वारा मना करने पर आरोपियों ने राशन डीलर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।

Videos similaires