Former Mumbai Police Commissioner of Police Rakesh Maria claimed that Pakistani terrorists had come under the conspiracy to show Hindu terrorism. On this, Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam, who has pleaded in the court of Mumbai 26/11 terror attack case, has said that 10 names of the terrorists, including Kasab, had Hindu names written on them.
मुंबई आतंकवादी हमले के गुनहगार आतंकी अजमल कसाब को लेकर मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के इस दावे कि पाकिस्तानी आतंकी हिन्दू आतंकवाद दिखाने की साजिश के तहत आए थे। इस पर मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मुकदमे की अदालत में पैरवी करने वाले विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि कसाब समेत अन्य आतंकियों के पास से मिले 10 आईकार्ड पर हिन्दू नाम लिखे थे।
#UjjwalNikam #AjmalKasab #Rakeshmaria