वॉल्वो बस-कंटेनर की टक्कर में 20 यात्रियों की मौत

2020-02-20 1,570

कोयंबटूर, तमिलनाडू। कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर तड़के  4:30 बजे भीषण हादसा। वॉल्वो बस-कंटेनर की टक्कर में 20 यात्रियों की मौत। डिवाइडर तोड़कर तेज रफ्तार कंटेनर बस से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। केरल राज्य परिवहन की बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम आ रही थी। इसमें 48 लोग सवार थे।

 

Videos similaires