दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 के लिए बीसीसीआई ने सभी 56 मैच की समयसारणी घोषित कर दी हैं। पहले ही बता दिया गया था कि आईपीएल 2020 की शुरूआत 29 मार्च से होने जा रही हैं। और 17 मई को आखरी लीग मैच खेला जाएगा। इसके बाद सभी टीमों के मैच के कार्यक्रम की भी घोषणा हो चुकी है जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी हैं।
CSK और MI के बीच होगी पहली टक्कर
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज बड़े मैच के साथ होगा। पहला मैच आईपीएल को 2 बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस ह होमग्राउंड यानी कि वानखेड़े स्टेडियम में रात के 8:00 बजे से खेला जाएगा।