Launch हुआ 5G mobile Handset जाने क्या रहेगी price, Samsung Galaxy Buds+ , Redmi note 8

2020-02-20 4

देश का पहला 5जी हैंडसेट 24 फरवरी को होगा लॉन्च, 50 हजार होगी कीमत

भारत में पहला 5जी हैंडसेट आगामी 24 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'रियलमी' ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है। अधिकारी ने दावा किया, '2018 में शुरुआत करने वाली रियलमी 24 फरवरी को भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि अभी देश में इसके नेटवर्क नहीं हैं।'

The country's first 5G handset will be launched on February 24, the price will be 50 thousand

The first 5G handset in India is going to be launched on 24 February. Chinese smartphone maker company 'Reality' has made complete preparations for its launch. According to company officials, its price can be close to 50 thousand rupees. The official claimed, 'Reality, which debuted in 2018, is set to launch the first 5G smartphone in India on 24 February. However, it does not have networks in the country right now.


Samsung Galaxy Buds+ की भारत में प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत 11,990 रुपये रखी है। इसके अलावा ग्राहक इन बड्स को 564.41 रुपये महीना की ईएमआई के साथ खरीद सकते है। वहीं यह बड्स ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही हैं कि आने वाले दिनों में ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्लस की खरीदारी करने आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।