-किसानों की समस्याओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
- कृषि भूमि के रकबे के आधार पर पंजीयन किसानों की धान खरीदी एवं खरीदी की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर बढ़ रही परेशानी तथा सरकार समर्थन मूल्य की खरीदी का समय निर्धारित कर दिया जिनकी समाप्ति का समय आज अंतिम दिन है जिससे किसानों में धान खरीदी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तारीख में में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के हाथो मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने कलेक्टरेट पहुंचे किंतु कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने की वजह से सिटी मजिस्ट्रेट श्री ए.आर.टंडन जी को ज्ञापन सौंप किसानों की समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण करने की मांग रखी वहीं कांग्रेस सरकार को जनता से किए अपने वादे के अनुसार से किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी किया जाना चाहिए अन्यथा इसे राज्य सरकार की वादाखिलाफी खिलाफी के रूप में माना जाएगा किसानों की मांगों को यदि सरकार गंभीरता से नहीं लेता है तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी कहा इस अवसर में आम आदमी पार्टी के सरदार जसवीर सिंह नागेश्वर मिश्रा संजय अग्रवाल देवेंद्र गुप्ता अनिलेश मिश्रा लक्ष्मी प्रसाद टंडन सुनंदा वर्मा अनुपा शर्मा इसराइल खान फैज अहमद की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया