हरदोई - सदर बाजार रोड स्थित दुकान में सोमवार की रात में बन्द दुक़ान में हुई चोरी दुकानदार मनसुख लाल मंगतराम व जानेआलम निवासी रफैयतगंज बिलग्राम हरदोई ने बताया था कि सोमवार की शाम को अपनी दुक़ान बंद कर घर चला गया था सुबह पड़ोसियों ने फोन से जानकारी दी की आपकी दुकान मुख्य ताला टूटा हुआ लगा मिला, साइड की खिड़की खुली मिली मगर,जब अंदर जा के देखा तो समान बिखरा पड़ा था, तिजोरी में रखी नगदी और चांदी के जेवर सहित लगभग 35000 रु का सामान चोरी हुआ, वहीं दूसरी तरफ मोबाईल शॉप से मोबाइल गायब मिले व भाजपा नेता मंगतराम की तिजोरी में रखे ज़ेवरात ,पायल जोड़ी, व आर्टिफिशियल सहित आदि जेवरात गायब मिले पीड़ित ने बताया है कि चोरों ने सटर का ताला काट कर दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया पीड़ित ने बताया है कि इस से पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है अभी तक कोई करवाई नही हुई न ही खुलासा हुआ वही मंगतराम ने बताया है कि लागभग 35000 हजार का नुकसान हुआ की बात सामने आई थी वही कोतवाल अमरजीत सिंहने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के करीब पहुचने की बात कही है व बताया है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा होगा शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए में थाना बिलग्राम प्रभारी के मुताबिक जल्द ही चोरों को दबोचकर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।