शामली में ग्राम प्रधान पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला

2020-02-19 10

शामली क्षेत्र के गांव डुंडूखेड़ा के ग्राम प्रधान पर गांव के हीं व्यक्ति ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तमंचे से फायर किया। जिसमें ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव डुंडूखेड़ा निवासी राजपाल सिंह ग्राम प्रधान है। ग्राम प्रधान राजपाल सिंह से गांव का हीं नेत्रपाल पुत्र इंछाराम चुनावी रंजिश रखता है। मंगलवार को ग्राम प्रधान राजपाल सिंह गांव में हीं एक शादी समारोह शामिल होकर पैदल हीं अपने घर लौट रहे थे। जैसे हीं ग्राम प्रधान नेत्रपाल के घर के सामने पहुंचे तो आरोप है कि नेत्रपाल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। फायर की आवाज होने पर गांव के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों को आता देख नेत्रपाल अपने दोनों साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि पीड़ित की ग्राम प्रधान की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। ग्राम प्रधान पर फायर होने की बात निराधार है।  गांव गंगेरू निवासी भूरा पुत्र कलवा को मोहल्ले के हीं अली अब्बास व नजर मोहम्मद पुत्र बारू ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित के भाई अजहर अब्बास ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। 

Videos similaires