शामली के कांधला में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन

2020-02-19 21

शामली जनपद के कांधला इलाके में साप्ताहिक बंदी का व्यापारी खुला उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इन व्यापारियो पर कार्यवाही करने को तैयार नही है। यह तस्वीर जनपद शामली के कांधला इलाके की है ,जहां पर साप्ताहिक बंदी के दिन भी व्यापारियो ने 90% अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल रखें है। जबकि बुधवार के दिन को श्रम विभाग की ओर से साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया गया था। बावजूद इसके कांधला कस्बे के व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठानो को खोल कर अधिकारियो को ठेंगा दिखाया है, और प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियो के प्रतिष्ठानो को खुला हुआ देख कर भी अनदेखा कर रहा है।

Videos similaires