इटावा -कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, नेताओं ने जनविरोधी सरकार को कोसा।

2020-02-19 2

इटावा -जसवंतनगर के कैस्त में स्थित धर्मशाला परिषर में आयोजित 40 दिवसीय किसान जनजागरण अभियान के तहत कार्यकर्ता बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है। लोग हताश व परेशान हैं। सरकार महिलाओं को सुरक्षित रखने में नाकामयाब रही है। बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार बेटियों के साथ होने वाले जघन्य अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बलात्कार जैसी बड़ी घटनाओं के बावजूद भी पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। आईडीबीआई बैंक, एलआईसी व बीएसएनएल जैसे देश के बड़े संस्थानों को डुबो दिया जा रहा है। बिजली का बिल दोगुने से ज्यादा हो गया है। किसानों को नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिशुपाल यादव ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पार्टी इसके लिए लगातार संघर्ष करेगी। बैठक को विश्राम सिंह, राजपाल यादव, बृजकिशोर शाक्य, गंभीर सिंह यादव, लालमन बाथम ने भी संबोधित किया। बैठक के दौरान ही किसानों की समस्याएं सुनी गई और उनके मांग पत्र भरे गए। इन मांग पत्रों को शासन व प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। हाकिम सिंह कठेरिया, बृजेश कुमार, महेश कुमार, राम कुमार, अनिल कुमार, दिनेश बाबू इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange