कैराना -जनपद शामली के कस्बा कैराना में सोशल मीडिया पर सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्र में गंदगी व गंदे पानी की निकासी नहीं होने का मुददा उठाने वाली वीडियो वायरल हो गई। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं। वीडियो में विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन कहते हुए दिखायी दें रहें कि हर शहर में कुडा करकट डाला गया हैं कि आप रिक्शा से भी नही निकल सकते। नाहिद हसन ने सवाल किया कि शहर का गंदा पानी नालों में डाला जाता हैं तथा सरकार करोड़ों रूपये नमामि गंगे स्वच्छ अभियान पर खर्च करती हैं। इस दौरान बीच बीच में विधानसभा अध्यक्ष नाहिद हसन को बजट पर बोलने को कहते हैं। मामले में विधायक प्रतिनिधि मनोज राणा ने बताया कि यह वीडियो बुधवार विधानसभा कार्रवाई की हैं। इसमें विधायक नाहिद हसन ने साफ-सफाई का मुददा उठाया था ।