कैराना:महाशिवरात्रि के उपलक्ष में निकाली कलश यात्रा

2020-02-19 4

जनपद शामली के कस्बा कैराना में प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय केंद्र पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान परमात्मा का प्रतीक शिव ध्वज भी फहराया गया। बुधवार को कैराना नगर की टीचर्स कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नरेश चंद्र गर्ग द्वारा शिव ध्वज फहराकर शुभारंभ किया गया। महिलाओं व बच्चों द्वारा निकाली गई कलश यात्रा का टीचर्स कॉलोनी में भ्रमण कराया गया। जिसके बाद टीचर्स कॉलोनी स्थित डी के पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित प्रोग्राम में शिव अवतरणों के अध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी ललिता बहन ने परमात्मा का अवतरण कब और कैसे होता है? इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में परमात्मा शिव धरा पर अवतरित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुराइयों का त्याग करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना हैं। ब्रह्माकुमारी बबीता बहन, माफी बहन ने पुष्प देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, नरेश चंद्र, राजकुमार, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires