आगरा -थाना बरहन क्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को पकड़ा है जबकि बाकी दो लुटेरों की पुलिस अभी तलाश कर रही है | यहां आपको बता दें 3 फरवरी को थाना बरहन क्षेत्र स्थित आवल खेड़ा की आर्यावर्त बैंक में बदमाशों द्वारा घुसकर बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद इस बैंक डकैती के खुलासे को लेकर पुलिस महकमा दबाव की स्थिति में था | पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस पूरी घटना का सफल अनावरण कर दिया है | पुलिस कप्तान के अनुसार इस बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य गगन सोलंकी, भानु सोलंकी और राजू राघव को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से पुलिस ने पचहत्तर हजार रुपये, तीन देसी तमंचे और घटना में प्रयुक्त दो अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है | एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि ये गैंग एटा जिले से ताल्लुक रखता है जिसमें राजू राघव, गगन सोलंकी और भानु सोलंकी लूट, हत्या, अपहरण, चोरी जैसे गंभीर मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं जेल में ही इनकी मुलाकात एटा जनपद के रहने वाले सुल्तान और नरेश से हुई थी जहां पर इस पूरी बैंक डकैती की वारदात का ताना-बाना बुना गया था | पुलिस द्वारा इस गैंग के दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है | फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर अपराधियों को जेल भेज दिया है |