डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: बड़ा इवेंट, डील छोटी

2020-02-19 618

#Namaste Trump:Donald Trump की भारत यात्रा को इवेंट के तौर पर देखा जाए या कूटनीतिक संबंधों के कारण, व्यापारिक संबंधों के कारण 2 बड़े लोकतंत्र के रिश्तों के गहराने के मौके के तौर पर देखा जाए. हालांकि, अब जो दिख रहा है, उसके मुताबिक ये है कि ये बड़ा इवेंट होगा, छोटी डील होगी या शायद डील न भी हो.