टायर फटा तो डिवाइडर क्रॉस कर रॉग साइड में घुसी कार

2020-02-19 237

फतेहाबाद. फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास हिसार की तरफ से आ रही एक गाड़ी का टायर फट गया। इससे वह रॉग साइड पहुंच गई और फिर एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई।





पुलिस के मुताबिक, गांव ढाणी ईशर निवासी अभिमन्यु हिसार गया था। शाम को वह कार से फतेहाबाद आ रहा था तो गांव बड़ोपल के पास गाड़ी का टायर फट गया। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर के ऊपर से होती हुई रॉग साइड में पहुंच गई। इस दौरान फतेहाबाद से हिसार की तरफ जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।





सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सड़क हादसे की वीडियो पास में लगे हुए एक सीसीटीवी में कैद हो गई। गाड़ी का टायर फटने के बाद तीन बार पलटे खाते हुए रॉग साइड गाड़ी पहुंची है। इसमें नजर आ रहा है कि ट्रक के साथ जैसे ही टक्कर हुई तो इस दौरान ट्रक के साथ में ही एक बाइक सवार भी था जिसने अपने बाइक पर सामान लदा हुआ था। बाइक सवार इस हादसे में बाल- बाल बच गया। इस हादसे में कार सवार अभिमन्यु की मौत हो गई।

Videos similaires