दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई CAA, NRC और NPR के के विरोध की आग अब बाकी राज्यों में भी फैलने लगी है। केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए कानून का लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। अब तक आपने शाहीन बाग, जामिया की ही तस्वरें देखी होंगी, लेकिन अब तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की इन तस्वीरों पर भी गौर कीजिए। हजारों की संख्या में लोग अचानक सचिवालय घेराव करने पहुंच गए। इस प्रदर्शन में हर धर्म के लोग शामिल थे। प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाई।