नेहा से ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, मैंने नहीं उसने मुझे छोड़ा, कोई सच्चाई नहीं जानता

2020-02-19 4

himansh-kohli-opens-up-first-time-on-breakup-with-neha-kakkar-said-it-was-her-decision

मुंबई। अभिनेता हिमांश कोहली ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ हुए ब्रेकअप पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेकअप के बाद नेहा इतनी टूट गई थीं कि वो टेलीविजन शो पर रो पड़ी थीं। सोशल मीडिया पर ऐसी खूब खबरें आईं कि हिमांश ने नेहा को धोखा दिया है। अपने ब्रेकअप के करीब एक साल बाद हिमांश ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले और टेलीविजन पर रोईं, मैं शांत रहा, तो लोगों ने तुरंत ये मान लिया कि मेरी गलती थी।

Videos similaires