झांसीः नए ईओ ने शौचालयों के साथ गौशाला का किया निरीक्षण
2020-02-19
29
ईओ श्याम करण ने कार्यभार संभालते ही मोंठ कस्वे के शौचालयों का निरीक्षण किया। साथ ही गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला के जानवरों के रखरखाव को बारीकियों से देखा। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी सहित पार्षद मौजूद रहे।