शाहजहांपुर: लालच के चक्कर में खुलेआम मौत बाट रहे डग्गामार वाहन, जिम्मेदार कौन?

2020-02-19 4

शाहजहांपुर में डग्गामार वाहनों से लगातार हो रही मौतों के बाद भी योगी सरकार के अधिकारी लापरवाह बने हुए है। हाल ही हुए सड़क हादसे में हुई एक साथ 17 मौतों के बाद भी जिले में डग्गामार वाहन क्षमता से अधिक सवारियों भरकर सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं और लोगों को मौत के मूंह में धकेल रहे है। खास बात ये है पुलिस और परिवहन विभाग की सरपरस्ती में मौत के इन दूतों को रोकने वाला कोई नहीं है। फिल्हाल हादसों के बाद अब पुलिस और प्रशासन अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय बोलने से बच रहे है। परिवहन विभाग सवारी जीप में 8, ऑटो में 3, टैम्पू मे 5, और मैजिक में 7 सवारी बैठाने का ही परमिट जारी करती है। लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग कि सरपरस्ती में ये डग्गामार वाहन 20 से 25 सवारियों को ठूस ठूस कर भूसे की तरह भरते है। इन डग्गामार वाहनों को न ही किसी का खौफ है और नहीं सवारियों की जान की परवाह। यहीं बहज है कि शाहजहांपुर में अभी हाल में एन एच 24 पर हुए हादसे में 17 लोगो की मौत हो गई थी, जिसको मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था। वहीं पिछले एक महीनें में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे सहित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires