US President Donald Trump clearly indicating that a major bilateral trade deal during his visit to Delhi next week might not be on the cards. trump has said he is "saving the big deal" with India for later. he "does not know" if it will be done before the presidential election in November.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अपने दौरे से पहले डॉनाल्ड ट्रंप ने भारत की उम्मीदों को झटका देने वाला बयान दिया है. टंप ने इस दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे.
#Donaldtrump #IndiaVisit #IndiaUS