कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस लीक

2020-02-19 59

कुरुक्षेत्र. शाहबाद-नलवी रोड पर जलेबी पुल के पास स्थित हरगोविंद कोल्ड स्टोर से मंगलवार देर रात अमोनिया गैस लीक हो गई। जब तक पता चलता तब तक गैस काफी दूर तक फैल चुकी थी। पास ही बसे बाजीगर डेरे में काफी लोग गैस की चपेट में आए। 20 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो कई को उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई। करीब 80 लोगों को सीएचसी लाया गया। इनमें से दो लोगों को कुरुक्षेत्र रेफर किया गया।

Videos similaires