जब फरियादी को बना दिया गया दो घंटे का सीओ ट्रैफिक, फिर हुआ ये

2020-02-19 1

ssp-firozabad-makes-a-man-two-hours-co-traffic

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की पुलिस जो काम कई सालों में नहीं कर सकी, उस काम दो घंटे के लिए सीओ बने एक युवक कर दिखाया। दरअसल, जिले की खराब ट्रैफिक व्यवस्था की शिकायत लेकर एक युवक संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा तो एसएसपी सचिद्र पटेल ने सोनू को दो घंटे के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी निभाने का चैलेंज दिया। थोड़ी सी हिटकिचाहट के बाद सोनू ने चौलेंज को स्वीकार कर लिया। फिर क्या था देखते ही देखते इस दो घंटे के सीओ ट्रैफिक ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करके लोगों को फ़िल्म नायक के अनिल कपूर की याद दिला दी।

Videos similaires