भगवान टॉकीज चौराहे से फिरोजाबाद की वकील अकरम अंसारी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद वकील के परिजनों पर पचास लाख की फिरौती के फोन आने शुरू हो गए थे, ताज नगरी आगरा की पुलिस ने गुड वर्क करते हुए वकील की सकुशल बरामदगी करा दी और साथ ही सुरेंद्र गुर्जर गैंग को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस लाइन में वकील अकरम के परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया। अकरम के पिता का कहना है कि पुलिस की कड़ी मेहनत से अकरम बदमाशों के कब्जे से मुक्त हुआ है। खुशी के चलते फिरोजाबाद के अधिवक्ता के घर रिश्तेदारों और नातेदारो का आना बदस्तूर जारी है। पुलिस लाइन में भी अकरम के परिजनों ने मिष्ठान वितरण किया और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों का शुक्रिया अदा अदा किया, अपने बेटे की सकुशल बरामदगी की खबर के बाद पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है।